अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अफ़ग़ानिस्तान को धमकी देते हुए कहा है कि अगर उसने बगराम एयरबेस को अमरीका को वापस नहीं दिया तो इसके अच्छे परिणाम नहीं होंगे। इससे पहले, राष्ट्रपति ट्रम्प ने ज़ोर देकर कहा था कि अमरीका 11 सितंबर, 2001 के हमलों के बाद से अमरीकी सेना द्वारा इस्तेमाल किए गए इस बेस पर फिर से नियंत्रण हासिल करने की कोशिश कर रहा है।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ बातचीत में, श्री ट्रम्प ने बृह्स्पतिवार को कहा कि उनका प्रशासन अफ़ग़ानिस्तान में बगराम एयरबेस पर फिर से नियंत्रण करने के लिए काम कर रहा है। उन्होंने इस कदम के पीछे चीन के परमाणु हथियार प्रतिष्ठानों से इसकी रणनीतिक निकटता को एक प्रमुख कारण बताया। 2021 में अमरीकी सेना की वापसी के बाद तालिबान ने इस बेस पर कब्ज़ा कर लिया था।
राष्ट्रपति ट्रम्प ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन के तहत बगराम एयरबेस को छोड़ने के फ़ैसले को एक पूर्ण आपदा बताया, जिस पर उन्होंने अमरीका के सबसे लंबे युद्ध से बाहर निकलने में बाधा डालने का आरोप लगाया।
इस बीच, अफ़ग़ान अधिकारियों ने वहां फिर से अमरिकी उपस्थिति का विरोध किया है। अफगान विदेश मंत्रालय के अधिकारी ज़ाकिर जलाल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि अफगानिस्तान में किसी भी हिस्से में अमरीका की कोई सैन्य उपस्थिति बनाए बिना दोनों देशों को एक-दूसरे के साथ बातचीत करने की जरूरत है।