मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

दिसम्बर 3, 2024 10:47 पूर्वाह्न

printer

डोनाल्‍ड ट्रंप ने हमास को अपने कार्यभार संभालने तक बंधकों को रिहा नहीं करने पर अत्‍यंत कड़े परिणाम भुगतने की चेतावनी दी

अमरीका के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने आतंकवादी समूह हमास को अपने कार्यभार संभालने तक बंधकों को रिहा नहीं करने पर अत्‍यंत कड़े परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है। उनकी यह धमकी निवर्तमान राष्‍ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन की ओर से बड़े पैमाने पर किए गए कूटनीतिक प्रयासों के नाकाम रहने के बाद सामने आई है। जो बाइडेन के प्रयासों के बावजूद गाजा में इस्राइल की लड़ाई रोकने के लिए समझौता नहीं हो सका और 14 महीने पहले बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई नहीं हो सकी। सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट में ट्रंप ने हमास से कहा है कि वह उनके अमरीका के राष्‍ट्रपति का पदभार संभालने से पहले बंधकों को रिहा कर दे अन्‍यथा वे किसी और के मुकाबले सबसे बड़ा प्रहार करेंगे जो अमरीका के लिए ऐतिहासिक होगा।