मार्च 15, 2025 1:05 अपराह्न

printer

डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन में प्रस्‍तावित संघर्ष विराम के बारे में पुतिन के साथ चर्चा को उपयोगी बताया

अमरीका के राष्‍ट्रपति डोनल्‍ड ट्रंप ने यूक्रेन में प्रस्‍तावित संघर्ष विराम के बारे में रूस के राष्‍ट्रपति ब्‍लादिमीर पुतिन के साथ अपनी चर्चा को उपयोगी बताया है। इससे पहले बृहस्‍पतिवार को मॉस्‍को में अमरीका के दूत स्‍टीव विटकॉफ ने राष्‍ट्रपति पुतिन से भेंट की थी। इस भेंट के बाद रूस ने शांति प्रक्रिया के बारे में सकारात्‍मक संकेत दिये थे। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में अमरीका के राष्‍ट्रपति डोनल्‍ड ट्रंप ने आशा व्‍यक्‍त की थी कि ऐसी प्रबल संभावना है कि यह युद्ध अन्‍तत: समाप्‍त हो जाएगा।

   

 

यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्‍की ने कहा कि रूस के राष्‍ट्रपति पुतिन युद्ध जारी रखने के लिए वार्ता से हटने का प्रयास कर रहे हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्‍टार्मर का कहना है कि रूस के राष्‍ट्रपति को संघर्ष विराम प्रस्‍तावों का लाभ उठाने की अनुमति नहीं दी जा सकती।

   

इस सप्‍ताह के शुरू में यूक्रेन ने अमरीका द्वारा प्रस्‍तावित संघर्ष विराम समझौते को स्‍वीकार कर लिया था, लेकिन रूस इस पर अब तक सहमत नहीं हुआ है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला