मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

दिसम्बर 1, 2024 8:58 पूर्वाह्न

printer

डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के अमरीकी काश पटेल को एफबीआई का प्रमुख नामित किया

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के अमरीकी काश पटेल को फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (एफबीआई) का प्रमुख नामित किया है। इस नियुक्ति के साथ ही श्री पटेल उनके मंत्रिमंडल में चुने जाने वाले दूसरे भारतीय अमरीकी बन गए हैं। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री ट्रंप ने कहा कि काश पटेल एफबीआई के अगले निदेशक के रूप में काम करेंगे।

 

उन्होंने कहा कि काश एक शानदार वकील, अन्वेषक और अमरीका के पहले ऐसे योद्धा हैं, जिन्होंने अपना पूरा जीवन भ्रष्टाचार को उजागर करने, न्याय की रक्षा करने और अमरीकी लोगों के संरक्षण में बिताया है। इससे पहले श्री ट्रंप ने भारतीय मूल के अमरीकी वैज्ञानिक जय भट्टाचार्य को देश के शीर्ष स्वास्थ्य अनुसंधान और वित्त पोषण संस्थानों तथा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के निदेशक के रूप में चुना था।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला