चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा है कि चीन का विकास और पुनरोद्धार अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ‘अमरीका को फिर से महान बनाने’ के दृष्टिकोण के साथ-साथ चलता है। उन्होंने ग्योंगजू में आयोजित एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग-एपेक की 32वीं बैठक के लिए बुसान में श्री ट्रंप के साथ वार्ता के बाद यह बात कही।
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि दोनों देश एक-दूसरे की सफलता और समृद्धि में पूरी तरह से सहायता करने में सक्षम हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वे दोनों देशों के संबंधों की एक ठोस नींव रखने और विकास के उद्देश्य से बेहतर वातावरण बनाने के लिए श्री ट्रंप के साथ सहयोग के लिए तैयार हैं।