मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

दिसम्बर 26, 2024 3:17 अपराह्न

printer

डॉ0 राजीव भारद्वाज ने इंदौरा में गुरुद्वारा साहिब जाकर माथा टेका

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सांसद डॉ0 राजीव भारद्वाज ने वीर बाल बलिदानियों के बलिदान को स्मरण करते हुए इंदौरा में गुरुद्वारा साहिब जाकर माथा टेका। इस उपलक्ष्य पर इंदौरा की पूर्व विधायक श्रीमती रीता धीमान जी भी उपस्थित रही।

 

उन्होंने कहा कि राष्ट्र और धर्म के खातिर वीर साहिबजादों के सर्वोच्च पावन बलिदान को युगों युगों तक स्मरण रखा जाएगा। भारद्वाज ने कहा भारतीय इतिहास और दर्शन में छोटे साहिबज़ादों की शहादत का अध्याय एक ऐसा प्रेरणादायक पृष्ठ है, जो वीरता, त्याग, बलिदान की पराकाष्ठा और अडिग आस्था की कटिबद्धता और वचनबद्धता का प्रतीक है।

 

इन बाल वीरों ने केवल वीरता का आदर्श प्रस्तुत नहीं किया, बल्कि धर्म, संस्कृति और आस्था के प्रति अटल निष्ठा का अतुलनीय अमर उदाहरण भी स्थापित किया। जब विश्व में धर्मांतरण का प्रचलन चरम पर था, वहां इस महान बलिदान ने नई चेतना और जागरण का संदेश दिया।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस शहादत के महत्व को केवल एक अतीत की घटना के रूप में नहीं देखा, बल्कि इसे भारत के सांस्कृतिक और नैतिक इतिहास का एक उज्ज्वल प्रतीक मानते हुए आने वाली पीढ़ियां उनसे वीरता, त्याग और बलिदान सीखें इसी दृष्टिकोण के साथ 26 दिसंबर, 2022 को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा प्रधानमंत्री मोदी द्वारा गुरु गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर की गई, वीर बाल दिवस ने साहिबज़ादा जोरावर सिंह और साहिबज़ादा फतेह सिंह की अमर शहादत एवं अतुलनीय बलिदान को राष्ट्रव्यापी सम्मान और स्मरण का अवसर प्रदान किया।

 

‘वीर बाल दिवस’ का आयोजन उन महान बलिदानों के प्रति आदर और सम्मान प्रकट करने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है। इस दिवस के साथ शहीदी सप्ताह की शुरुआत होती है, जो साहस, वीरता और बलिदान के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का अवसर है।

 

इस अवसर पर, हम केवल साहिबज़ादों को याद नहीं करते, बल्कि माता गुजरी जी और श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के अद्वितीय साहस, त्याग और बलिदान को भी स्मरण करते हैं।