मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 19, 2024 8:28 अपराह्न

printer

डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने जबलपुर में सीवर एवम् सेप्टिक टैंक कर्मियों को पीपीई किट और आयुष्मान कॉर्ड का वितरण कर सम्मानित किया

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने आज जबलपुर में नमस्ते योजना के तहत सीवर एवम् सेप्टिक टैंक कर्मियों को पीपीई किट और आयुष्मान कॉर्ड का वितरण कर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय अधिकारिता मंत्री ने कहा कि स्वच्छता कर्मियों को कम ब्याज़ दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा ।

 

इस मौके पर उन्होंने जबलपुर मेडिकल कॉलेज में नशे के उपचार के लिए एटीएफ केन्द्र खोले जाने की घोषणा की। वहीं उन्होंने जबलपुर में 21वें दिव्य कला मेले का औपचारिक उद्घाटन किया । इसका समापन 27 अक्टूबर को होगा। मेले में देशभर के दिव्यांग कारीगरों की प्रतिभा, उद्यमिता और शिल्प कौशल से रूबरू होने का मौका मिलेगा।

 

इसका आगाज केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के तत्वावधान में 17 अक्टूबर को हो चुका है। 11 दिवसीय इस आयोजन में 20 से अधिक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 100 से अधिक दिव्यांग उद्यमी और कारीगर हिस्सा ले रहे हैं। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला