मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 5, 2024 5:06 अपराह्न

printer

डॉ. विवेक पठानियाँ ने नाबार्ड, हिमाचल प्रदेश क्षेत्रीय कार्यालय शिमला के मुख्य महाप्रबंधक का कार्यभार संभाला

डॉ. विवेक पठानियाँ ने 1 अगस्त 2024 से शिमला स्थित नाबार्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में मुख्य महाप्रबंधक का पदभार ग्रहण किया है। डॉ. पठानियाँ शाहपुर, जिला कांगड़ा से हैं और वे “अवर लेडी ऑफ स्नो स्कूल”, कुल्लू, डीएवी, कांगड़ा और राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान (एनडीआरआई), करनाल के पूर्व छात्र हैं।

 

उन्हें वित्तीय और विकास क्षेत्रों में 28 वर्षों का व्यापक अनुभव है। उनके मुख्य योग्यता क्षेत्रों में निवेश और अवसंरचना ऋण, पशुपालन, खाद्य प्रसंस्करण, किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) आदि शामिल हैं। उन्हें इनवेंट, जर्मनी से भागीदारी भूमि उपयोग नियोजन, डे चज़ल डू मी (डीसीडीएम), मॉरीशस से परियोजना वित्तपोषण और जर्मनी में एप्पल वैल्यू चेन वित्तपोषण का अनुभव है।