महान स्वतंत्रता सैनानी डॉ. राम मनोहर लोहिया की जयंती पर आज संविधान सदन के केंद्रीय कक्ष में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर संसद सदस्यों, पूर्व सदस्यों, लोक सभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने डॉ. लोहिया को पुष्पांजलि अर्पित की।
वहीं, लोक सभा सचिवालय द्वारा प्रकाशित डॉ. लोहिया के जीवन और योगदान पर आधारित एक पुस्तिका भी गणमान्य व्यक्तियों को भेंट की गई। डॉ. लोहिया के चित्र का अनावरण 30 मई 1991 को तत्कालीन प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर द्वारा राष्ट्र के प्रति उनके उल्लेखनीय योगदान के सम्मान में संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में किया गया था।