पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा है कि अमृतसर के हेरिटेज स्ट्रीट पर भारत रत्न बाबा साहिब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने वालो को सजा दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद बताते हुए कहा कि इससे बाबा साहब अंबेडकर का सम्मान करने वाले हर व्यक्ति को चोट पहुंची है। उन्होंने लोगों से संयम बरतने का आग्रह करते हुए कहा कि राज्य में शांति भंग करने की कोशिश कर रहे उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने राज्य में साम्प्रदायिक सद्भाव, शांति और भाईचारे को मजबूत करने के लिए लोगों से पूर्ण समर्थन और सहयोग का आग्रह किया। आकाशवाणी संवाददाता ने खबर दी है कि उक्त व्यक्ति को घटना के तुरंत बाद अमृतसर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।