मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 19, 2024 6:41 पूर्वाह्न

printer

डॉ. बी. आर. आंबेडकर के मुद्दे को गलत तरीके से उठाने की कोशिश कर रही है कांग्रेस: सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव

सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस एक बार फिर डॉ. बी. आर. आंबेडकर के मुद्दे को गलत तरीक़े से उठाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कांग्रेस से जानना चाहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू ने डॉ. आंबेडकर के खिलाफ ऐसा अभियान क्यों चलाया, जिससे उन्हें हार का सामना करना पड़ा। श्री वैष्णव ने डॉ. आंबेडकर को 40 साल से अधिक समय तक भारत-रत्न न देने और संसद के केंद्रीय कक्ष में डॉ. आंबेडकर को सम्मानित न करने को लेकर भी कांग्रेस की आलोचना की। उन्होंने कांग्रेस से पिछड़े वर्गों की सुरक्षा या सशक्तिकरण के लिए ठोस प्रयास न करने और पंचतीर्थ का सम्मान न करने पर भी जवाब मांगा।