भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. टी.वी. सोमनाथन ने आज राजीव गौबा की सेवानिवृत्ति के बाद नए कैबिनेट सचिव के रूप में पदभार संभाला। तमिलनाडु कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. सोमनाथन ने प्रधानमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव और अतिरिक्त सचिव सहित महत्वपूर्ण पद संभाले हैं। उन्होंने कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में भी कार्य किया। डॉक्टर सोमनाथन अमरीका में विश्व बैंक में कॉर्पोरेट मामलों के निदेशक के रूप में प्रतिनियुक्त थे। कैबिनेट सचिव के रूप में नियुक्ति से पहले उन्होंने वित्त सचिव और व्यय विभाग के सचिव का पद संभाला था।