जनवरी 11, 2026 8:49 अपराह्न

printer

डॉ. जितेंद्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के युवाओं से किया संवाद

कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज नई दिल्ली में अपने आवास पर केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के युवाओं के साथ बातचीत की। जम्मू-कश्मीर के 52 और लद्दाख के 31 युवा विकसित भारत यंग लीडर्स में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में हैं।

डॉ. सिंह ने विकसित भारत चैलेंज ट्रैक के साथ-साथ सांस्कृतिक और नवाचार ट्रैक में उनकी भागीदारी पर चर्चा की और उन्हें इस राष्ट्रीय मंच का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि यह डॉयलॉग एक राष्ट्र-निर्माण का मंच है जहां विचार, रचनात्मकता और नेतृत्व एक साथ जुड़ते हैं।

उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण का उल्लेख करते हुए कहा कि आज के युवा न केवल विकास के लाभार्थी हैं, बल्कि 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में भारत की यात्रा में हितधारक और सह-निर्माता हैं। उन्‍होंने राष्ट्रीय एकता के महत्व पर बल देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के युवा देश के सामाजिक और सांस्कृतिक ताने-बाने को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला