मार्च 13, 2025 7:27 अपराह्न

printer

डॉ. जयशंकर ने आज शाम नई दिल्ली में विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन – वेव्स को संबोधित किया

विदेश मंत्री सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने कहा है कि दुनिया पहले से ही आर्थिक और राजनीतिक पुनर्संतुलन देख रही है और अब प्रौद्योगिकी और सांस्कृतिक पहलुओं की ओर बढ़ रही है। डॉ. जयशंकर ने आज शाम नई दिल्ली में विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन – वेव्स को संबोधित किया। यह इस वर्ष मई में मुंबई में आयोजित किया जाएगा। डॉ. जयशंकर ने कहा कि वास्तविक वैश्वीकरण एक कथा या एक सत्य के बारे में नहीं बल्कि पृथ्‍वी के लोगों की विशाल विविधता के बारे में है।

    सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह मंच नए युग के रचनाकारों के लिए है जो जीवन के सभी क्षेत्रों से आते हैं। श्री वैष्णव ने कहा कि यही वेव्स की मूल अवधारणा है। उन्होंने कहा कि दुनिया तेजी से बदल रही है और भारत की स्थिति बहुत ही अनोखी है। श्री वैष्‍णव ने कहा कि देश में एक अरब से अधिक लोगों के पास मोबाइल फोन हैं और लोगों ने डिजिटलीकरण को अपनाया है। सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री एल. मुरुगन ने कहा कि वेव्स उभरते मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में तालमेल के लिए एक वैश्विक मंच है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि वेव्स मंच वैश्विक स्तर पर मीडिया और मनोरंजन के भविष्य को आकार देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

 

 

 

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला