केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत डॉ. अंबेडकर फाउंडेशन और मुंबई विश्वविद्यालय के बीच मुंबई स्थित डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र में डॉ. अंबेडकर पीठ की स्थापना के लिए कल एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस अवसर पर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार भी उपस्थित थे।
इस पीठ का उद्देश्य सामाजिक न्याय, समानता, मानवाधिकार और आर्थिक सशक्तिकरण पर डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के विचारों पर शैक्षणिक और नीतिगत अनुसंधान को बढ़ावा देना है। यह पीठ हाशिए पर पड़े समुदायों पर शिक्षा और रोजगार नीतियों के प्रभाव का अध्ययन करेगी और कौशल विकास एवं समावेशिता के लिए उपाय सुझाएगी।