डॉल्फिन संरक्षण दिवस के अवसर पर बिहार में कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। 5 अक्टूबर को मनाये जाने वाले डॉल्फिन संरक्षण दिवस के तहत पटना में भारतीय प्राणी सर्वेक्षण और गंगा समभूमि प्रादेशिक केंद्र की ओर से गंगा नदी में डॉल्फिन संरक्षण और लोकप्रिय बनाने पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें राज्य के विभिन्न कॉलेज, विश्वविद्यालय और गैर-सरकारी संगठनों के एक सौ से अधिक विद्यार्थियों ने सहभागिता की।
News On AIR | अक्टूबर 4, 2023 12:47 अपराह्न | डॉल्फिन संरक्षण दिवस-बिहार
डॉल्फिन संरक्षण दिवस के अवसर पर बिहार में कई कार्यक्रम आयोजित
