राज्य में बांग्ला भाषा और बांग्ला भाषियों के खिलाफ कथित कार्रवाई के विरोध में आज प्रदेशभर में बांग्ला भाषी समाज सड़कों पर उतरा और सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जमशेदपुर में भी विभिन्न संगठनों ने शिक्षा मंत्री के बयान और डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय का नाम बदलने की घटनाओं को लेकर विरोध जताया।
झारखंड बांग्लाभाषी उन्नयन समिति के जिला महासचिव जूरान मुखर्जी ने कहा कि 19 मई से बांग्ला जनजागरण अभियान की शुरुआत की जाएगी, जो पंचायत स्तर तक पहुंचेगा।