राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के डैशबोर्ड से उत्तराखंड में आपदा प्रबंधन प्रणाली को अधिक सटीक, त्वरित और पारदर्शी बनाने में मदद मिलेगी। इससे आपदा की घटनाओं का त्वरित विश्लेषण करने और उचित निर्णय लेने में सहायता मिलेगी। आपदा संबंधी डेटा को किसी भी स्थान से ऑनलाइन एक्सेस किया जा सकेगा। सभी जिलों से डिजिटल माध्यम से सूचनाओं का संकलन होगा, आपदा प्रबंधन तंत्र को अधिक प्रभावी एवं डेटा संचालित बनाने में मदद मिलेगी। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, हेमकुंड साहिब और शीतकाल के दौरान पांडुकेश्वर, ऊखीमठ, मुखवा और खरसाली में प्रतिदिन आगमन कर रहे तीर्थयात्रियों और वाहनों की सूचनाएं नियमित अपडेट की जाएंगी। डैशबोर्ड में आपदाओं के कारण होने वाली जनहानि, पशुहानि और परिसंपत्तियों की क्षति, सड़क दुर्घटनाओं का विवरण, आगामी दस दिनों का मौसम पूर्वानुमान, प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैनात आपदा मित्रों की जीआईएस लोकेशन के साथ फोन नंबर, सेटेलाइट फोन की सूचनाएं और सड़कों के बाधित होने व खुलने की जानकारी समाहित होगी। गौरतलब है कि राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के इस डैशबोर्ड का लोकार्पण किया था।