खूंटी जिले के दो रग्बी खिलाड़ी डेविड मुंडा और अजित नाग का चयन एशिया रग्बी अंडर-20 चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम में किया गया है। यह प्रतियोगिता 9 और 10 अगस्त को बिहार के राजगीर में आयोजित होगी। दोनों खिलाड़ियों ने कोलकाता में राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में शानदार प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह बनाई। उनके इस चयन से खूंटी और झारखंड के खेलप्रेमियों में खुशी की लहर है।
Site Admin | अगस्त 6, 2025 12:42 अपराह्न
डेविड मुंडा और अजित नाग का चयन एशिया रग्बी अंडर-20 चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम में हुआ
