मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 25, 2025 9:28 पूर्वाह्न

printer

डेवलपमेंट इन फिल्मिंग इकोसिस्टम इन उत्तराखण्ड पर कार्यशाला आज

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के उपक्रम एन.एफ.डी.सी., इंडिया सिने हब और उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आज देहरादून में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जा रही है। उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बंशीधर तिवारी ने बताया कि कार्यशाला का विषय “डेवलपमेंट इन फिल्मिंग इकोसिस्टम इन उत्तराखण्ड” रखा गया है।
कार्यशाला में एन.एफ.डी.सी. और इंडिया सिने हब के अधिकारी भारत सरकार की फिल्म निर्माण से जुड़ी नीतियों और योजनाओं पर प्रस्तुतीकरण देंगे। साथ ही, उत्तराखण्ड सरकार की हाल ही में लागू की गई फिल्म नीति 2024 की जानकारी भी दी जाएगी।
इस कार्यशाला में फिल्म निर्माता, निर्देशक, सिनेमेटोग्राफर, फिल्म एडीटर, होटल उद्योग और टूर एंड ट्रैवल सेक्टर से जुड़े प्रतिनिधि भाग लेंगे।