अक्टूबर 4, 2025 9:50 पूर्वाह्न

printer

डेम सारा मुल्लाली बनी इंग्लैंड की पहली महिला आर्कबिश

डेम सारा मुल्लाली इंग्लैंड के कैंटरबरी चर्च में पहली महिला आर्कबिशप बन गई हैं। सारा ने जस्टिन वेल्बी का स्थान लिया। जस्टिन वेल्बी ने बाल शोषण के आरोप में इस्तीफा दे दिया था। वर्तमान में लंदन की बिशप, मुल्लाली जनवरी में औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण करेंगी।

 

    मुल्लाली ने बृहस्‍पतिवार को मैनचेस्टर में प्रार्थनास्‍थल पर हुए हमले की निंदा करते हुए यहूदी-विरोधी, घृणा और नस्लवाद के खिलाफ खड़े होने का संकल्प लिया।

 

    प्रधानमंत्री कीर स्टारमर और सम्राट चार्ल्स तृतीय ने इस नियुक्ति का स्वागत किया है। रूढ़िवादी समूहों ने इसकी आलोचना करते हुए कहा कि बाइबिल में केवल पुरुषों को ही बिशप नियुक्त करने की बात कही गई है।