डेनमार्क बैडमिंटन ओपन में दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता पी०वी० सिंधु आज महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में विश्व की आठवीं रैंक की खिलाडी इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग से खेलेंगी। मैच ओडेंस में भारतीय समयानुसार चार बजकर 10 मिनट पर शुरू होगा।
सिंधु ने कल 16वें दौर में चीन की हान युई को 18-21, 21-12, 21-16 से हराया। पी०वी० सिंधु और तुनजुंग का आखिरी बार सामना 2023 में फ्रैंच ओपन में हुआ था, जिसमें भारतीय खिलाड़ी ने जीत दर्ज की थी।