डेनमार्क ने कोपेनहेगन में यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन से पहले इस सप्ताह सभी नागरिक ड्रोन उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। सुरक्षा के मद्देनजर लगाया गया यह प्रतिबंध अगले महीने की तीन तारीख तक लागू रहेगा। नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना या दो वर्ष तक की कैद हो सकती है।
वर्तमान में यूरोपीय संघ परिषद की अध्यक्षता कर रहा डेनमार्क उन कई यूरोपीय देशों में से एक है, जिन्होंने हाल के दिनों में ड्रोन घटनाओं की सूचना दी है। इस महीने की 22 तारीख से डेनमार्क में अज्ञात ड्रोन देखे जाने की सूचना मिली है, डेनिश सैन्य स्थलों के ऊपर भी ड्रोन देखे गए थे। ड्रोन देखे जाने के जवाब में 10 यूरोपीय देशों के रक्षा मंत्रियों ने एक ड्रोन दीवार बनाने पर सहमति व्यक्त की है। नाटो ने कहा कि उसने बाल्टिक क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी है।