मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 27, 2025 5:25 अपराह्न

printer

डेनमार्क के विदेश मंत्री ने कोपेनहेगन में अमरीका के शीर्ष राजनयिक को तलब किया

ग्रीनलैंड में गुप्त अमरीकी अभियानों की खबरें सामने आने के बाद डेनमार्क के विदेश मंत्री ने कोपेनहेगन में अमरीका के शीर्ष राजनयिक को तलब किया है। डेनिश प्रसारक डीआर ने अमरीकी नागरिकों द्वारा ग्रीनलैंड के समाज में घुसपैठ करने और डेनमार्क से अलगाव को बढ़ावा देने के कथित प्रयासों की खबर दी।

विदेश मंत्री लार्स लोके रासमुसेन ने इस तरह के हस्तक्षेप को अस्वीकार्य बताया। डेनमार्क की खुफिया एजेंसी, पीईटी ने डेनमार्क और ग्रीनलैंड के बीच मतभेद पैदा करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे प्रभावशाली अभियानों को लेकर चेतावनी दी है। इस घटना से डेनमार्क के लोग परेशान है, खासकर तत्‍कालीन अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की पिछली टिप्पणियों को लेकर जिसमें उन्होंने कहा था कि अमरीका बलपूर्वक ग्रीनलैंड पर कब्जा कर सकता है। नाटो और यूरोपीय संघ का सदस्य डेनमार्क, अमरीका को एक प्रमुख सहयोगी मानता है, जिससे ये आरोप चिंताजनक हैं। इस बीच, अमरीकी दूतावास ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।