मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 15, 2025 9:11 पूर्वाह्न

printer

डेनमार्क के विदेश मंत्री लार्स लोके रासमुसेन ने ग्रीनलैंड के अमेरिका का हिस्सा बनने की अटकलों को खारिज किया

डेनमार्क के विदेश मंत्री लार्स लोके रासमुसेन ने ग्रीनलैंड के अमेरिका का हिस्सा बनने की अटकलों को खारिज कर दिया है। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले दिनों कहा था कि ग्रीनलैंड को अमरीका में  शामिल किया जा सकता है।

 

ग्रीनलैंड, डेनमार्क का स्‍वायत्‍तशासी क्षेत्र है । ग्रीनलैंड में हाल में हुये चुनाव के बारे में रासमुसेन ने कहा कि इन परिणामों को ग्रीनलैंड की स्वतंत्रता या अमरीका में शामिल होने की किसी भी योजना के संकेत के रूप में देखना गलत होगा।

 

उन्होंने कहा कि ग्रीनलैंड में हुये चुनाव को सही मायनों में देखते हुये कहा जा सकता है कि व‍ह काफी समय तक डेनमार्क का हिस्सा बना रहेगा।

 

श्री रामुसेन ने  कहा कि राष्ट्रमंडल को नवीनीकृत और आधुनिक बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने इस बात को भी खारिज कर दिया कि ग्रीनलैंड के लोग डेनमार्क के साथ अपने सम्‍बंधों को खत्म करना चाहते हैं।

 

बृहस्‍पतिवार को नेटो महासचिव मार्क रूटे के साथ बैठक के दौरान ट्रंप ने दावा किया था कि  अमरीका ग्रीनलैंड पर कब्जा कर लेगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला