डेनमार्क के सबसे बड़े शहर ओडेंस में चल रहे बैडमिंटन टूर्नामेंट में, भारत के लक्ष्य सेन आयरलैंड के नहत गुयेन को हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। आज राउंड ऑफ़-16 में उनका सामना डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन से होगा।
प्रतियोगिता के पुरुष डबल्स में, सात्विक साईराज रंकीरेड्डी तथा चिराग शेट्टी की जोड़ी भी प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। इस जोड़ी ने स्कॉटलैंड के क्रिस्टोफर ग्रिमली और मैथ्यू ग्रिमली की जोड़ी को हराया। आज साईराज और चिराग का मुकाबला चीनी ताइपे के यांग पो-हान और लियू कुआंग-हेंग की जोड़ी से होगा।