डेनमार्क ओपन बैडमिन्टन में आज पुरूष डबल्स के सेमीफाइनल में भारत के सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का मुकाबला जापान के तकूरो होकी और यूगो कोबोयाशी से होगा। यह मैच दोपहर 2:50 मिनट पर शुरू होने की संभावना है।
भारतीय जोड़ी ने कल रात क्वार्टर फ़ाइनल में मुहम्मद रियान अर्दियांतो और रहमत हिदायत की गैर-वरीयता प्राप्त इंडोनेशियाई जोड़ी को 21-15, 18-21, 21-16 से हराया। हालाँकि, लक्ष्य सेन पुरुष सिंगल्स के क्वार्टर फ़ाइनल में सातवीं वरीयता प्राप्त फ़्रांस के एलेक्स लेनियर से 9-21, 14-21 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।