डेनमार्क में कोपेनहेगन की प्राचीनतम इमारतों में से एक में आग लग गई। इस आग से 17वीं सदी के स्टॉक एक्सचेंज की आधी इमारत नष्ट हो गई। आग नवीकरण के दौरान इमारत की छत पर लगी। लाल ईंटों से बनी यह इमारत पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र रही है। प्रधानमंत्री मेट फ्रेड्रिक्सन ने डेनमार्क के इतिहास की इस महत्वपूर्ण इमारत और सांस्कृतिक विरासत स्थल में आग की घटना पर दु:ख व्यक्त किया है।