आज राष्ट्रीय डेंगू दिवस है। डेंगू बीमारी के लक्षण और बचाव के उपाय के लिए जन-जागरूकता लाने छत्तीसगढ़ में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिला कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रथ के माध्यम से जिले के लोगों को डेंगू बीमारी से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत डेंगू बीमारी के लक्षण और बचाव के बारे में बैनर-पोस्टर से जन-जागरूकता रथ को सजाया गया है।
राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर आज जगदलपुर में भी जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान लोगों से डेंगू मलेरिया से बचाव और उपचार के प्रति सतर्कता बरतने की अपील की गई। इस रैली में अधिकारी-कर्मचारी सहित नर्सिंग छात्राएं, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर और आम नागरिक शामिल हुए। इस मौके पर कला जत्था दल द्वारा नुक्कड़-नाटक प्रस्तुत कर डेंगू मलेरिया से बचाव के उपाय और उपचार संबंधी सन्देश दिए गए।