डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने महाअभियान शुरू किया है। डेंगू की रोकथाम के कार्यों की धरातलीय निगरानी के लिए जिला स्तर पर अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा कि लार्वा को समाप्त करने के लिए टीमें लगाई गई हैं। जिन स्थानों से पानी नहीं हटवाया जा सकता, उन स्थानों पर लार्वा मारने की दवा का छिड़काव करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही आशा कार्यकत्री घर-घर जाकर लोगों को जागरुक कर रही हैं। जहां डेंगू का लार्वा मिल रहा है, उसको तत्काल नगर निगम के सहयोग से नष्ट किया जा रहा है। वर्तमान में राज्य में डेंगू का एक भी मामला नहीं है।
Site Admin | जुलाई 31, 2024 3:39 अपराह्न
डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने महाअभियान शुरू किया
