डुमरी उपचुनाव को लेकर कल सुबह 8 बजे से मतगणना होगी। इसे लेकर गिरिडीह जिला प्रशाासन ने तैयारी पूरी कर ली है। गिरिडीह के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रेयस लकड़ा ने बताया कि कुल 24 राउंड मतगणना होगी। मतों की गिनती के लिए 16 टेबल बनाए गए हैं। डीसी ने बताया कि मतगणना स्थल पर मोबाइल, माचिस, बीड़ी सिगरेट, हथियार लेकर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। उन्होंने बताया कि वज्रगृह की सुरक्षा में अर्द्धसैनिक बलों को लगाया गया है। त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में मतगणना कार्य प्रारंभ होगी। इस उपचुनाव में एनडीए गठबंधन की यशोदा देवी और इंडिया गठबंधन कीे बेबी देवी समेत 6 प्रत्याशी मैदान में हैं।
News On AIR | सितम्बर 7, 2023 3:18 अपराह्न | Jharkhand | Ranchi
डुमरी उपचुनाव कल सुबह 8 बजे से होगी मतगणना
