राजस्व और भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने सभी भूमि सुधार उपसमाहर्ता-डीसीएलआर को जमीन से जुड़े विवाद नब्बे दिनों में निपटाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि डीसीएलआर बिना दोनों पक्षों की सुनवाई किये किसी मामले को खारिज नहीं करेंगे। श्री सिंह ने इस संबंध में सभी प्रमंडलीय आयुक्त और जिलाधिकारी को भेजे आदेश में कहा है कि जिला स्तर पर ऐसे मामलों की लगातार समीक्षा और निगरानी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि मामलों की नियमित समीक्षा से कार्योंे के निष्पादन में तेजी आयेगी।
Site Admin | मई 15, 2024 3:26 अपराह्न
डीसीएलआर को जमीन से जुड़े विवाद नब्बे दिनों में निपटाने का निर्देश
