उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग-डीपीआईआईटी ने वैश्विक स्तर पर भारतीय स्टार्ट अप पारिस्थितिकी तंत्र को बढावा देने के लिए स्टार्ट अप पॉलिसी फोरम-एसपीएफ के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये। इस अवसर पर स्टार्ट अप इंडिया के संयुक्त सचिव संजीव सिंह ने कहा कि एसपीएफ के साथ कार्यनीतिक सहयोग एक अनुकूल वातावरण बनाने संबंधी डीपीआईआईटी की अटूट वचनबद्धता को दर्शाता है। यह समझौता एक वैश्विक नवाचार केंद्र बनने संबंधी भारत के मिशन के लिए बडा योगदान देगा और इससे स्टार्टअप्स विकसित होंगे।
Shri Sanjiv, Joint Secretary, DPIIT and Dr Sumeet Kumar Jarangal, Director, DPIIT, on behalf of Startup India, joined hands with Startup Policy Forum (SPF) to empower #Startups across diverse sectors. This partnership will foster innovation, amplify entrepreneurship, and create… pic.twitter.com/VzTqbIeVkC
— Startup India (@startupindia) January 3, 2025
नई दिल्ली में इस महीने की 15 तारीख को नेशनल स्टार्ट अप सप्ताह समारोह के हिस्से के रूप में एक दो दिन की एसपीएफ बैठक भी आयोजित की जाएगी।