नवम्बर 28, 2025 10:15 अपराह्न

printer

डीडी फ्री डिश पर क्षेत्रीय चैनलों की नई प्रायोगिक योजना शुरू

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने बताया कि प्रसार भारती डीडी फ्री डिश प्लेटफॉर्म पर प्रायोगिक योजना शुरू कर रहा है। इसके अंतर्गत नए अपग्रेडेड MPEG-4 स्ट्रीम पर लोकप्रिय क्षेत्रीय भाषा के चैनल शामिल किए जाएंगे। मंत्रालय ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य गैर-प्रतिनिधित्व वाले और कम प्रतिनिधित्व वाले क्षेत्रों तक पहुंच बढ़ाना है।

 

यह पहल अन्य गतिविधियों के अलावा क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देकर पहुँच, अवसर और जागरूकता के अंतर को पाटने की प्रतिबद्धता पर आधारित है।

 

मंत्रालय ने बताया कि इस पहल में कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम, बांग्ला, असमिया और उड़िया भाषाओं के क्षेत्रीय चैनलों को प्राथमिकता दी जाएगी। विशेषकर उन चैनलों को वरीयता दी जाएगी जिन्हें वर्तमान में प्लेटफॉर्म पर कम प्रतिनिधित्व प्राप्त है।

 

क्षेत्रीय समाचार चैनलों को प्राथमिकता दी जाएगी और अगले वर्ष 31 मार्च तक मुफ्त स्लॉट आवंटित किए जाएंगे। प्रसार भारती ने कहा कि यह योजना क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देने और देशभर में समान मीडिया पहुंच का विस्तार करने की उसकी प्रतिबद्धता को मजबूत करती है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला