मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 13, 2025 1:23 अपराह्न

printer

भूमि उपयोग में बदलाव के आरोप पर बोले दिल्ली के उपराज्यपाल- केजरीवाल के आरोप निराधार

 
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के इस आरोप को खारिज कर दिया है कि हाल ही में दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की बैठक के दौरान शकूर बस्ती इलाके के भूमि उपयोग में बदलाव किया गया है।
 
 
उन्होंने आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि डीडीए ने न तो इस कॉलोनी के भूमि उपयोग में बदलाव किया है और न ही कोई बेदखली या तोड़फोड़ का नोटिस दिया है। उन्होंने कहा कि डीडीए की बैठक के दौरान आप के दो विधायक मौजूद थे।
 
 
श्री सक्सेना ने आरोप लगाया कि आप नेता जानबूझकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने उनसे आग्रह किया कि वे इस तरह के बयान देना बंद करें अन्यथा डीडीए उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा।
 
 
 
 
इस बीच भाजपा ने भी इस मुद्दे पर श्री केजरीवाल से सवाल किए हैं। पार्टी नेता हरीश खुराना ने श्री केजरीवाल और उनकी पार्टी के नेताओं पर अफवाह फैलाने की आदत का आरोप लगाया, जिसका अब पर्दाफाश हो रहा है। उन्होंने आप संयोजक से इस मुद्दे पर लोगों से माफी मांगने को भी कहा। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला