नागरिक उड्डयन महानिदेशालय-डीजीसीए ने कहा है कि देश में प्रभावित 338 विमानों में से 323 में सॉफ्टवेयर अपग्रेडेशन पूरा हो चुका है। इनमें इंडिगो, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान शामिल हैं। अनिवार्य सुरक्षा संशोधन पूरा डीजीसीए द्वारा एयरबस ए 320 द्वारा संचालित उड़ानों को तत्काल रोकने के आदेश के बाद सॉफ्टवेयर अपग्रेडेशन किया जा रहा है।
डीजीसीए ने कहा कि इंडिगो ने अपने 200 विमानों में सॉफ्टवेयर अपग्रेडेशन पूरी तरह से पूरा कर लिया है, जिससे निर्देश का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित हो गया है। एयर इंडिया ने ए320 के 113 विमानों के बेड़े में से 100 का अपडेटेशन पूरा कर लिया है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी अपने 25 ए320 विमानों में से 23 में सॉफ्टवेयर अपग्रेडेशन पूरा कर लिया है।
डीजीसीए ने ऑपरेटरों को अपने अनुपालन रिकॉर्ड को भी अद्यतन करने का निर्देश दिया है। इसमें कहा गया है कि आवश्यक सुरक्षा मानकों को पूरा किए बिना किसी भी विमान को सेवा में नहीं रखा जाना चाहिए।