दिसम्बर 5, 2025 2:38 अपराह्न

printer

डीजीसीए ने एयरलाइनों को चालक दल के सदस्यों द्वारा बीमारी या विशेष अवकाश को उनके अनिवार्य साप्ताहिक विश्राम अवधि के हिस्से के रूप में गिनने से रोकने वाले नियम को लिया वापस

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय- डीजीसीए ने एयरलाइनों को चालक दल के सदस्यों द्वारा बीमारी या विशेष अवकाश को उनके अनिवार्य साप्ताहिक विश्राम अवधि के हिस्से के रूप में गिनने से रोकने वाले नियम को वापस ले लिया है। सभी ऑपरेटरों को लिखे एक पत्र में, डीजीसीए ने कहा कि परिचालन में जारी व्यवधानों और परिचालन की निरंतरता एवं स्थिरता सुनिश्चित करने के संबंध में विभिन्न एयरलाइनों से प्राप्त ज्ञापनों को देखते हुए इस नियम को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। डीजीसीए ने पहले यह अनिवार्य किया था कि साप्ताहिक विश्राम के स्थान पर कोई अवकाश नहीं लिया जाएगा।