लोकसभा में आज डीएमके सांसद कनिमोझी ने शून्य काल के दौरान श्रीलंका के अधिकारियों द्वारा तमिलनाडु के मछुआरों को गिरफ्तार करने का मुद्दा उठाया।
इससे पहले कई सांसदों ने इस मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया था। इनमें, डीएमके सांसद दयानिधि मारन, कनिमोझी और ए. राजा तथा कांग्रेस सांसद हिबीडेन, राष्ट्रीय जनता दल के नेता मनोज झा और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पी संतोष शामिल थे।
मीडिया से बातचीत में श्रीमती कनिमोझी ने कहा कि श्रीलंका के अधिकारियों ने 97 मछुआरों को गिरफ्तार किया है और उन्हें वापस लाया जाना चाहिए।