डीएमके सांसद कनिमोई करूणानिधि के नेतृत्व में बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल आज मास्को पहुंचा। यह दल पाकिस्तान-प्रायोजित आतंकवाद को उजागर करने के लिए भारत की वैश्विक मुहिम का हिस्सा है।
सुश्री कनिमोई ने मीडिया को बताया कि रूस, भारत का एक प्रमुख भागीदार देश है और दोनों देशों ने राजनयिक तथा व्यापरिक मुद्दों पर हमेशा मिलकर काम किया है। उन्होंने यह भी कहा है कि एक ऐसे समय में, जब भारत पर बार-बार आतंकी हमले हो रहे हैं, रूस आना महत्वपूर्ण है।
सुश्री कनिमोई के नेतृत्व वाला प्रतिनिधिमंडल स्पेन, ग्रीस स्लोवेनिया और लाटविया का भी दौरा करेगा। इस बीच, जनता दल-यूनाइटेड के सांसद संजय झा के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल ने ब्राजील, आस्ट्रेलिया, कोलम्बिया, ग्रीस और दक्षिण कोरिया के राजदूतों तथा राजनयिकों के साथ जापान की राजधानी तोक्यो में चर्चा की।
चर्चा के दौरान श्री झा ने कहा कि दुनिया के किसी भी कोने में हो रही आतंकी घटना का पाकिस्तान से कोई न कोई संबंध जरूर होता है। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय नागरिकों को किसी भी प्रकार का नुकसान होने पर अब भारत पूरी शक्ति से उसका जवाब देगा।
इससे पहले, श्री झा ने जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया से मुलाकात की। श्री इवाया ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि आतंकवाद के विरूद्ध संघर्ष में जापान, भारत के साथ है।
शिष्टमंडल ने जापान के प्रधानमंत्री और जापानी संसद के निचले सदन के अध्यक्ष से भी मुलाकात की। चर्चा के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि भारत हर प्रकार के आतंकवाद से निपटने के लिए संकल्पित है।
एक अन्य सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल शिवसेना सांसद डॉ. श्रीकांत सिंदे के नेतृत्व में कल संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी आबूधाबी पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने अमीरात के शीर्ष नेतृत्व तथा मीडिया कर्मियों से मुलाकात कर कहा कि भारत आतंकवाद को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा।
सरकार ने पाकिस्तान के नापाक इरादों की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों का गठन किया है। इनमें से शेष तीन प्रतिनिधिमंडल भी जल्द ही कई देशों का दौरा करेंगे।