जून 8, 2024 9:06 अपराह्न

printer

डीएमके संसदीय दल की बैठक चेन्‍नई में

डीएमके संसदीय दल की बैठक आज चेन्‍नई में हो रही है। मुख्‍यमंत्री एमके स्‍टालिन के नेतृत्‍व वाली पार्टी ने 39 संसदीय क्षेत्र में अपने सहयोगी दलों के साथ विजय प्राप्‍त की है। डीएमके के अकेले 21 सांसद हैं। पार्टी ने डीएमके और उसके सहयोगी दलों को चुनाव में जीत के लिए तमिलनाडु के लोगों का धन्‍यवाद किया। उन्‍होंने कहा कि संसद में वे राज्‍य की समृद्धि के लिए मुद्दे उठाते रहेंगे। बैठक में नई दिल्‍ली में संसद परिसर में राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी और बाबा साहेब भीमराव अम्‍बेडकर की प्रतिमाओं की पुर्नस्‍थापना के लिए प्रस्‍ताव भी पेश किया गया