द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) नेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने आज पार्टी के डिप्टी जनरल सेक्रेटरी पोनमुदी को उनके पद से हटा दिया। यह कदम उस विवादास्पद वीडियो के सामने आने के बाद उठाया गया जिसमें पोनमुदी ने महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं।
इस वीडियो की विभिन्न स्तरों पर डीएमके सांसद कनिमोझी की ओर से कड़ी आलोचना की गई थी। पोनमुदी वर्तमान में स्टालिन सरकार में राज्य के वन मंत्री भी हैं। उनकी की टिप्पणी वाला यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया था। जिसके बाद पार्टी नेतृत्व ने त्वरित कार्रवाई की। त्रिची शिवा को पार्टी का नया डिप्टी जनरल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है।