डीएपी खाद की आपूर्ति में कमी के बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने कहा है कि प्रदेश में वैकल्पिक उर्वरकों की कोई कमी नहीं है। रासायनिक उर्वरकों के भंडारण और उठाव की स्थिति बेहतर बनी हुई है। डीएपी की कमी को पूरा करने के लिए एनपीके, सुपर फास्टफेट और नेनो डीएपी जैसे वैकल्पिक उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। सहकारी समितियों के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अब तक विभिन्न प्रकार के बारह लाख सत्ताईस हजार मीटरिक टन उर्वरकों का भंडारण कर लिया गया है, ताकि खरीफ सीजन में किसानों को समय पर पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध हो सके।
Site Admin | जुलाई 5, 2025 10:09 अपराह्न
डीएपी खाद की आपूर्ति में कमी के बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने कहा है कि प्रदेश में वैकल्पिक उर्वरकों की कोई कमी नहीं
