मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 25, 2025 8:16 पूर्वाह्न

printer

डीआरडीओ  28 फरवरी से राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर हैदराबाद के गाचीबोवली स्टेडियम में तीन दिवसीय प्रदर्शनी का करेगा आयोजन

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन-डीआरडीओ, एयरोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया और डॉक्‍टर कलाम इंस्टीट्यूट ऑफ यूथ एक्सीलेंस के साथ 28 फरवरी से राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर हैदराबाद के गाचीबोवली स्टेडियम में तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन करेगा। संगठन के महानिदेशक यू. राजा राव ने हैदराबाद में बताया कि प्रदर्शनी सभी डीआरडीओ संस्थानों और अन्य संस्थानों को एक मंच पर लाएगी और युवा पीढ़ी और सामान्य लोगों के लिए रक्षा और वैमानिकी प्रौद्योगिकियों को प्रदर्शित करेगी। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क कार्यक्रम युवाओं को करियर के अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि रक्षा सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉक्‍टर समीर वी कामथ और एयरोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सतीश रेड्डी उन गणमान्य व्यक्तियों में शामिल होंगे जो तीन दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके अलावा, 200 से अधिक उद्योग और संस्थान इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।

श्री राव ने कहा कि लगभग 25 से 30 हजार विद्यार्थियों के भी शामिल होने की संभावना है। उन्होंने आगे कहा कि प्रदर्शनी का पहला दिन छात्रों के लिए होगा। यह पहली मार्च और 2 मार्च को जनता के लिए खुला रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी का उद्देश्य युवाओं को प्रेरित करना और उन्हें रक्षा प्रौद्योगिकी में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करना है।

प्रदर्शनी में मिसाइल प्रणालियों, युद्ध टैंकों, नौसेना प्रणालियों और नवीनतम रोबोटिक्स से संबंधित कई नवीनतम प्रौद्योगिकियां और उत्पादों का प्रदर्शन किया जायेगा।

 

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला