रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन- डी आर डी ओ ने आज ओडिशा में भारतीय वायु सेना के एस यू-30 एम के- वन प्लेटफॉर्म से हवा से सतह पर मार करने वाली रुद्र एम-II मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि परीक्षण के सभी उद्देश्यों को पूरा किया गया ।
रुद्र एम-II देश में विकसित मिसाइल प्रणाली है। इसमें डीआरडीओ की विभिन्न प्रयोगशालाओं में विकसित कई अत्याधुनिक स्वदेशी तकनीकों को शामिल किया गया है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रुद्र एम-II की सफल परीक्षण-उड़ान पर डीआरडीओ, वायु सेना और रक्षा उद्योग को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि रूद्र एम-II प्रणाली के सफल परीक्षण से भारतीय वायुसेना की क्षमताएं कई गुना बढ़ जायेंगी। डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. समीर वी कामत ने सफल उड़ान परीक्षण में अथक प्रयासों और योगदान के लिए अपनी टीम की सराहना की।