मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 9, 2024 1:04 अपराह्न

printer

डीआरडीओ की राष्‍ट्रीय संगोष्‍ठी उद्घाटन सत्र में रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने ने कहा- इस क्षेत्र में दूसरों पर निर्भर नहीं रह सकता देश

रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने ने रक्षा क्षेत्र में बुनियादी ढांचा विकास के लिए आत्मनिर्भरता पर बल दिया है। उन्‍होंने कहा कि देश इस क्षेत्र में दूसरों पर निर्भर नहीं रह सकता। आज नई दिल्‍ली में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) की राष्‍ट्रीय संगोष्‍ठी और प्रदर्शनी के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भरता केवल एक नारा नहीं बल्कि देश के आर्थिक विकास का महत्वपूर्ण सूत्र है। आत्मनिर्भरता से बुनियादी ढांचे की पूंजीगत लागत कम होती है। यूक्रेन के लिए अमरीका की देर से मिली सहायता का उदाहरण देते हुए श्री अरमाने ने कहा कि विश्‍व की भू-राजनीति में कोई भी विश्वसनीय मित्र नहीं होता और देश दूसरों पर निर्भर नहीं रह सकता। उन्‍होंने रक्षा क्षेत्र के लिए नवाचारी और उन्नत प्रौद्योगिकी निर्मित उपकरणों की आवश्यकता बताई। रक्षा सचिव ने कहा कि यह संगोष्‍ठी बुनियादी ढांचा विकास के लिए प्रौद्योगिकी के उपयोग पर विचार-विमर्श और सभी हितधारकों को एक मंच पर लाने महत्वपूर्ण प्रयास है। डीआरडीओ प्रमुख डॉक्टर समीर वी. कामत ने कहा कि विस्फोटकों के संग्रहण के लिए उन्नत तकनीक से निर्मित बुनियादी ढांचे की आवश्यकता है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला