राजस्व खुफिया निदेशालय -डी.आर.आई ने 6 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के प्रतिबंधित लाल चंदन के अवैध निर्यात को विफल कर दिया। वित्त मंत्रालय ने बताया है कि चेन्नई और उसके आसपास के विभिन्न गोदामों से कुल 15 मीट्रिक टन लाल चंदन जब्त किया गया। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। मंत्रालय ने कहा कि सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत, चेन्नई से दिल्ली में अवैध माल के निर्यात के प्रयास को विफल करने के लिए कई गोदामों में कार्रवाई की गई।वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत लाल चंदन के निर्यात पर प्रतिबंध है।
Site Admin | दिसम्बर 14, 2025 7:35 अपराह्न
डीआरआई ने 6 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के प्रतिबंधित लाल चंदन के अवैध निर्यात को विफल किया