राजस्व खुफिया निदेशालय- डीआरआई के अधिकारियों ने सोने की तस्करी से जुडे एक गिरोह में कथित तौर पर शामिल 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। डीआरआई ने 15 करोड़ रुपये मूल्य का 11.88 किलोग्राम सोना और 13.77 लाख रुपये मूल्य की 8.77 किलोग्राम चांदी जब्त की है।
डीआरआई के अनुसार, विशेष खुफिया सूचना के आधार पर पता चला कि मुंबई के कालबादेवी और मझगांव स्थित परिसरों का इस्तेमाल तस्करी के सोने को पिघलाने और संसाधित करने के लिए किया जा रहा था। पिघले हुए सोने को मुंबादेवी रोड स्थित एक कार्यालय से व्यापार के माध्यम से स्थानीय बाजार में बेचा जा रहा था।
अधिकारी ने कहा, इस मामले की जाँच बेहद महत्वपूर्ण चरण में है क्योंकि डीआरआई गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।