डिस्लेक्सिया के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए राष्ट्रपति भवन, संसद, इंडिया गेट और अन्य सरकारी कार्यालयों को लाल रोशनी से रोशन किया गया है। हर साल अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय डिस्लेक्सिया जागरूकता माह के तौर पर मनाया जाता है। अभियान का उद्देश्य इस रोग के बारे में जागरूकता बढ़ाना, रोगी के बारे में नकारात्मकता को कम करना और भेदभाव को समाप्त करना है।
समावेशन के संदेश को बढ़ाने के लिए विजय चौक से इंडिया गेट तक वॉक फॉर डिस्लेक्सिया का भी आयोजन किया गया। यह पद यात्रा एक्ट फॉर डिस्लेक्सिया के लिए सामूहिक कार्रवाई का प्रतीक है, जो सीखने की अक्षमता वाले व्यक्तियों के लिए समान अवसरों और समर्थन की आवश्यकता पर बल देती है।