मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 17, 2025 11:53 पूर्वाह्न

printer

डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल सिंह के साथियों को पंजाब वापस लाने की तैयारियां पूरी

पंजाब पुलिस अमृतपाल सिंह के सात प्रमुख सहयोगियों को डिब्रूगढ़ जेल से वापस लाने के लिए पूरी तरह तैयार है। इन लोगों पर पुलिस स्टेशन पर हमले सहित उनके खिलाफ दर्ज विभिन्न मामलों में आज से मुकदमा चलेगा।

 

यह लोग अमृतपाल के साथ, फरवरी 2023 में अपने सहयोगी को पुलिस से छुड़ाने के लिए अमृतसर के अजनाला पुलिस स्टेशन पर हमला करने से संबंधित एक मामले में शामिल थे। यह पिछले दो वर्षों से असम की डिब्रूगढ़ जेल में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम-एनएसए के अंतर्गत हिरासत में हैं।

 

पंजाब पुलिस प्रमुख गौरव यादव ने बताया कि एनएसए हिरासत की अवधि पूरी होने पर गिरफ्तारी को अंजाम देने के लिए पुलिस अधीक्षक स्‍तर के अधिकारी के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय  दल जेल में तैनात है।