डिजिटल बी2बी मार्केटप्लेस, विश्व दृश्य-श्रव्य और मनोरंजन शिखर सम्मेलन बाज़ार-वेव्स का शुभारंभ आज ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में हुआ। मेलबर्न स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने सोशल मीडिया पर बताया कि इस पहल से 50 से अधिक भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई फिल्म निर्माता एकसाथ होंगे। इस दौरान 465 से अधिक बैठकें होंगी।
इससे सह-निर्माण, निवेश के अवसर, वैश्विक वितरण गठजोड़ और महत्वपूर्ण ज्ञान के आदान-प्रदान का मार्ग प्रशस्त होगा। इसमें कहा गया है कि मेलबर्न में वेव्स बाज़ार का शुभारंभ सीमाओं के पार रचनात्मक संबंधों को सुदृढ़ करेगा। इस कार्यक्रम के दौरान भारतीय राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम और ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय फिल्म और ध्वनि अभिलेखागार के बीच फिल्म प्रस्तुति और अभिलेखीय आदान-प्रदान में सहयोग के लिए एक आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए गए।